आतंकियों की कायराना हरकत, जम्मू-कश्मीर में घर में घुसकर युवती की गोली मारकर हत्या
जम्मू-कश्मीर में बडगाम जिले के चदूरा इलाके में बुधवार शाम अज्ञात बंदूकधारियों ने 35 वर्षीय एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी
By : एजेंसी
Update: 2022-05-25 23:08 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बडगाम जिले के चदूरा इलाके में बुधवार शाम अज्ञात बंदूकधारियों ने 35 वर्षीय एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी।
अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने रात करीब आठ बजे खजीर मोहम्मद भट की बेटी अमरीन भट को उसके हुशरू चदूरा स्थित घर के बाहर गोली मार दी।
गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे पास के उप जिला अस्पताल चदूरा में ले जाया गया, जहां से उसे श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ कंवलजीत सिंह ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि एसएमएचएस अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि इस घटना के समय उसका 10 वर्षीय भतीजा भी घर पर था और उसके हाथ में गोली लगी है।