अलवर में नहीं थम रही गौवंश तस्करी
राजस्थान में अलवर जिले में गौ तस्करी के थमने का नाम नहीं ले रही;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-10 18:42 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले में गौ तस्करी के थमने का नाम नहीं ले रही हैं, यहां गौ तस्कर बेखौफ होकर गौ तस्करी को अंजाम दे रहे हैं।
आज सुबह लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में शीतल बस स्टैंड के निकट पुलिस ने 24 गोवंश को गौ तस्करों से मुक्त कराया। एएसआई मान सिंह ने कहा कि गौ तस्करों द्वारा ट्रक में गोवंश की तस्करी की जानकारी पर ट्रक का पीछा किया गया और बड़ौदामेव थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के बाद ट्रक को रुकवा लिया।
इस पर ट्रक में सवार गौतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर बाजरे एवं कपास की फसल की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए। ट्रक में 24 गौवंश थे जिनके हाथ-पैर रस्सी से बांध रखे थे।
उन्होंने कहा कि 23 गौवंश को घायलावस्था में बगड़ तिराया स्थित सुधासागर गौशाला में भिजवा दिया जबकि एक गौवंश की दम घुटने से मौत हो गई।