कोविड-19 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिया दान

आईपीएल की पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया;

Update: 2020-04-03 12:16 GMT

 नई दिल्ली ।  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया है। एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और कंपनी के अन्य लोगों ने मिलकर यह दान किया है।

बयान के अनुसार, आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के सहमालिक शाहरूख खान, जूही चावला, गौरी खान और जय मेहता पीएम राहत कोष में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्विटर पर भी इसकी जानकारी दी। टीम ने लिखा, " ऐसे में जब हम सब अपने घरों में सुरक्षित हैं तो कई लोग ऐसे भी हैं जो हमारी सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें स्वस्थ रखने के लिए ये हमारी छोटा सा योगदान। एक एकसाथ आकर इस बीमारी से लड़ सकते हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News