कोविड-19 : गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त ने एनजीओ मार्ग के कार्यो का सराहा

गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्था मार्ग द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए फेस सील्ड, पीपीई किट्स, फेस मास्क, दस्ताने, प्रीमिक्स सामग्री आदि प्रदान किए गए;

Update: 2020-04-24 22:59 GMT

गौतमबुद्ध नगर। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्था मार्ग (मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी, प्रयागराज के एलुमनाई एवं ग्रांटस फाउंडेशन) द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए फेस सील्ड, पीपीई किट्स, फेस मास्क, दस्ताने, कॉफी/टी वेंडिंग मशीन, प्रीमिक्स सामग्री आदि प्रदान किए गए। संस्था के इस कदम की आयुक्त आलोक सिंह ने सराहना की। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने उक्त सामग्री प्राप्त की और जनकल्याणार्थ एनजीओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था मार्ग के चेयरमैन और मैनेजिंग ट्रस्टी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया, पुलिस कर्मियों के लिए संस्था द्वारा 150 फेस सील्ड, 25 पीपीई किट, 250 मास्क, 100 दस्ताने, 8 कॉफी वेन्डिंग मशीनें, 16 किग्रा कॉफी प्रीमिक्स, 16 किग्रा टी प्रीमिक्स और 3000 डिस्पोजल कप प्रदान किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मार्ग एक रजिस्टर्ड ट्रस्ट और गैर सरकारी संस्था है, जोकि समय-समय पर विभिन्न जन कल्याणकारी कार्य जैसे ब्लड डोनेशन कैम्प, गरीब स्कूली बच्चों की मदद एवं महिलाओं के सशक्तीकरण आदि के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व संस्था द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (गौतमबुद्ध नगर) को भी तीन कॉफी/टी वेन्डिंग मशीनें प्रदान की गई हैं।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली, पुलिस उपायुक्त वृन्दा शुक्ला, अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, एनजीओ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News