कोविड-19 : मेघालय में सभी पर्यटन स्थल बंद
मेघालय सरकार ने आज कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सभी पर्यटन स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-19 14:59 GMT
शिलॉन्ग। मेघालय सरकार ने आज कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सभी पर्यटन स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है। सरकार ने आगे कहा कि भविष्य में परिस्थतियों को देखते हुए पर्यटन स्थलों को बंद रखने के आदेश 15 अप्रैल तक के लिए भी बढ़ाए जा सकते हैं।
मेघालय सरकार ने बयान जारी कर कहा, "मेघालय के शिलॉन्ग और अन्य स्थानों की यात्रा करने के इच्छुक सभी पर्यटकों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजनाओं को तदनुसार बदलने का कष्ट करें।"
भारत में अब तक कुल 181 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।