कोविड-19 : केरल में 4.5 लाख लोगों की हुई काउंसलिंग

 केरल स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी साइको सोशल सपोर्ट टीम ने अब तक 4.5 लाख से अधिक लोगों को ऑनलाइन सहयोग दिया;

Update: 2020-04-18 19:41 GMT

तिरुवनंतपुरम । केरल स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी साइको सोशल सपोर्ट टीम ने अब तक 4.5 लाख से अधिक लोगों को ऑनलाइन सहयोग दिया है। 30 फरवरी को त्रिशूर में देश में पहली बार कोरोनावायरस से संक्रमित की सूचना मिली थी। राज्य के सभी 14 जिलों में साइको सोशल सपोर्ट टीमों का गठन किया गया है और इसमें 3633 लोग शामिल हैं, जिनमें मनोचिकित्सक, मानसिक सामाजिक कार्यकर्ता, क्लीनिकल मनोवैज्ञानिक, सामाजिक कार्यकर्ता और परामर्शदाता शामिल हैं।

कोरोनोवायरस से संभावित संदिग्ध 2.08 लाख लोगों को परामर्श दिया गया, जो एक समय पर निगरानी में थे और लगभग 4.50 लाख लोगों को इस सुविधा का लाभ मिला।

विभाग ने बताया कि अब तक उन्होंने 4,45,734 टेलीफोनिक परामर्श के अलावा 1,25,890 फॉलो अप कॉल किए हैं। उनकी हेल्पलाइन पर कुल 11,319 इनकमिंग कॉल आए।

Full View


 

Tags:    

Similar News