कोविड-19 : लॉकडाउन का पालन न करने पर 51 वाहनों के चालान

कोरोनावायरस से इस वक्त सभी जगह लॉकडाउन है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है;

Update: 2020-04-08 02:59 GMT

गौतबबुद्ध नगर। कोरोनावायरस से इस वक्त सभी जगह लॉकडाउन है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मंगलवार को 51 वाहनों का चालान किया। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 के उल्लंघन में धारा 188 भा.द.वि. के तहत कुल छह अभियोग पंजीकृत कर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस दौरान कुल 418 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें से 51 वाहनों का चालान किया और पांच वाहन जब्त किये गये हैं।

कोरोनावायरस से संक्रिमत मरीजों की संख्या नोएडा में भी बढ़ती जा रही है और कुल 58 कोरोना वायरस के केस अब तक आये हैं, जिसकी वजह से लगातार प्रशान नोएडा में सख्त बना हुआ है। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखने के आदेश दिए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News