कोविड-19 : पंजाब में 1 की मौत, देश में मरने वालों की संख्या 4 हुई
पंजाब में गुरुवार को कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना से यह पहली मौत है, जबकि देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या अब चार हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-20 01:06 GMT
नई दिल्ली। पंजाब में गुरुवार को कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना से यह पहली मौत है, जबकि देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या अब चार हो गई है। इससे पहले तीन मौतें दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में हुई थीं।
भारत में फिलहाल कोरोना संक्रमण से कुल 167 मरीज जूझ रहे हैं। इसके अलावा 15 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
चीन, इटली और ईरान के साथ अन्य विभिन्न देशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या नौ हजार से अधिक हो चुकी है।