कोविड-16 : ट्यूनीशिया में कर्फ्यू लागू

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सईद ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर देश में कर्फ्यू लागू कर दिया;

Update: 2020-03-18 13:28 GMT

ट्यूनिश। ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सईद ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर देश में कर्फ्यू लागू कर दिया है।

राष्ट्रपति कार्यालय ने ट्विटर पर कहा, “ राष्ट्रपति कैस सईद ने 18.00 से 06.00 बजे तक की अवधि में देशव्यापी कर्फ्यू लागू किये जाने के आदेश दिए हैं।”
इससे पहले की रिपोर्ट में कहा गया था कि ट्यूनीशिया अपनी सभी सीमाओं को बंद कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गत 11 मार्च को कोरोना वायरस को एक महामारी के रूप में घोषित किया है। विश्व भर के 150 से अधिक देशों में 1,79,000 लोग इसकी चपेट में आये हैं तथा 7400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दिसम्बर 2019 को चीन के वुहान में कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला सामने आया था।

Full View

Tags:    

Similar News