चित्तौड़गढ़ में बाल विवाह के मामलों में कोर्ट ने लिया प्रसंज्ञान
राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के शम्भूपुरा एवं डूंगला क्षेत्र में हुए तीन बाल विवाह के मामलों में न्यायालय ने प्रसंज्ञान लिया;
चित्तौड़गढ़ । राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के शम्भूपुरा एवं डूंगला क्षेत्र में हुए तीन बाल विवाह के मामलों में ( न्यायालय ) कोर्ट ने प्रसंज्ञान लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व जिले के इन क्षेत्रों में हुए तीन बाल विवाह के फोटो सहित समाचार अखबारों में प्रकाशित होने पर जिला प्रशासन ने भले ही अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, लेकिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा ने प्रसंज्ञान लेते हुए रविवार को संबंधित थानाधिकारी को साथ लेकर मौके पर पहुंचे एवं बाल विवाह सम्पन्न कराने वाले परिवार के मुखिया से मिले।
बालविवाह से संबंधित परिवार के बाल विवाह से इंकार करने पर न्यायाधीश ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इन मामलों की जांच करवा उचित कार्यवाही कर पालना रिपोर्ट प्राधिकरण को देने के निर्देश दिए।