समझौता ब्लास्ट केस में कोर्ट आज सुना सकती है फैसला, ब्लास्ट में 68 लोगों की गई थी जान
समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में 18 फरवरी 2007 की रात को बम धमाका हुआ था;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-03-11 12:36 GMT
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में 18 फरवरी 2007 की रात को बम धमाका हुआ था।
जिसमें 68 लोगों की जान चली गई थी और 12 लोग घायल हो गए थे।
जिसमें 19 लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
इस ब्लास्ट केस का फैसला 12 साल बाद आज एनआईए कोर्ट सुना सकती है।
समझौता एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से लाहौर की तरफ जा रही थी।
ब्लास्ट में मृतकों में ज्यादा पाकिस्तानी थे।
यह हादसा हरियाणा के पानीपत जिले में दीवाना स्टेशन के समीप हुआ था।