अभिनेता दिलीप की जमानत याचिका रद्द करने से कोर्ट का इनकार
अभिनेत्री के अपहरण का आरोप झेल रहे मलयालम फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता दिलीप की जमानत याचिका रद्द करने से गुरुवार को केरल की एक अदालत ने इनकार कर दिया है;
कोच्चि। अभिनेत्री के अपहरण का आरोप झेल रहे मलयालम फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता दिलीप की जमानत याचिका रद्द करने से गुरुवार को केरल की एक अदालत ने इनकार कर दिया है।
अभियोजन पक्ष ने अर्जी लगाई थी कि दिलीप ने जमानत की शर्तो का उल्लंघन किया है, लिहाजा उनकी जमानत रद्द कर दी जाए। लेकिन अदालत ने यही मानने से इनकार कर दिया कि जमानत पर बाहर आए दिलीप गवाहों को प्रभावित कर रहे हैं। अब यह देखना होगा कि क्या अभियोजन पक्ष केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा।
बता दें कि 17 फरवरी, 2017 को कोच्चि में अभिनेत्री का अपहरण कर लिया था और चलती कार में उसके साथ मारपीट की गई थी। इस मामले में जुलाई 2017 में अभिनेता दिलीप को गिरफ्तार किया गया था और जमानत मिलने से पहले कई हफ्तों तक के जेल में रहे थे। दिलीप का आरोप है कि उनसे बदला लेने के लिए उनके खिलाफ यह साजिश की गई है।