ट्रंप के प्रतिबंध लगाने के आदेश पर अदालत का इनकार

अमेरिका की एक अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में आठ देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश को लागू करने से इनकार कर दिया है;

Update: 2017-10-18 11:24 GMT

होनोलुलु।  अमेरिका की एक अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में आठ देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश को लागू करने से इनकार कर दिया है। बीबीसी के मुताबिक  ट्रंप का यह यात्रा प्रतिबंध इसी हफ्ते से लागू होना था, लेकिन एक संघीय जज ने इस आदेश पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है।

इस नए यात्रा प्रतिबंध में ईरान, लीबिया, सीरिया, यमन, सोमालिया, चाड और उत्तर कोरिया के नागरिक शामिल थे। इसके अलावा वेनेजुएला के कुछ अधिकारियों पर भी यह प्रतिबंध लगाया गया था। गौरतलब है कि इससे पहले भी ट्रंप छह मुस्लिम बहुल देशों पर इसी तरह का प्रतिबंध लगा चुके हैं, हालांकि उस समय भी अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश को पलट दिया था। अमेरिका के हवाई प्रांत ने होनोलुलु में ट्रंप के इस यात्रा प्रतिबंध के ख़िलाफ़ मुकदमा किया था। यह प्रतिबंध आज से ही लागू होना था। कोर्ट में हुई बहस के दौरान हवाई प्रांत ने कहा कि संघीय अप्रवासी कानून के तहत राष्ट्रपति के पास यात्रा संबंधी प्रतिबंध लगाने के अधिकार नहीं हैं।  ट्रंप को दूसरी बार कोर्ट से झटका मिला है। यह भी इत्तेफाक है कि दोनों ही बार एक ही जज ने उन्हें झटका दिया। 

अमेरिका के ज़िला न्यायाधीश डैरिक वॉटसन ने इस प्रतिबंध पर रोक का आदेश दिया है जिन्होंने मार्च में श्री ट्रंप के पिछले यात्रा प्रतिबंध पर भी रोक लगा दी थी। 

न्यायाधीश ने अपने फैसले में लिखा, “यह नई नीति भी पुरानी नीतियों की तरह ही है।” उन्होंने कहा, “हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे यह पता लगाया जा सके कि छह देशों के डेढ़ करोड़ से ज़्यादा नागरिकों का अमेरिका आना अमेरिकी लोगों के हितों के लिए वाकई हानिकारक साबित होगा।” 

हवाई प्रांत ने अपनी दलील में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप मुस्लिम देशों के ख़िलाफ़ अपनी नीति और चुनाव के समय किए गए वायदों को पूरा करने के लिए यह प्रतिबंध लगा रहे हैं। इस बार के यात्रा प्रतिबंध में मुस्लिम राष्ट्रों के अलावा उत्तर कोरिया और वेनेज़ुएला भी शामिल हैं। 
हवाई के अलावा वॉशिंगटन स्टेट, मैसाच्युसेट्स, कैलिफॉर्निया, ओेरेगन, न्यूयॉर्क और मैरीलैंड भी इस यात्रा प्रतिबंध के ख़िलाफ़ हैं। 
इस बीच, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हुकाबी सैंडर्स ने कहा, “यह प्रतिबंध अमरीकी नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनज़र ही लगाया गया है, हमें भरोसा है कि कोर्ट राष्ट्रपति ट्रंप के इस आदेश को दोबारा लागू करेगा।” 

 ट्रंप ने मार्च में छह मुस्लिम देशों के ख़िलाफ़ यात्रा प्रतिबंध लगाया था, इस विवादित प्रतिबंध को उस समय “मुस्लिम बैन” तक कहा गया था। इस प्रतिबंध के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। बाद में जुलाई माह में अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रतिबंध को हटा दिया था। 

Tags:    

Similar News