सरपंच से तंग आकर दंपति ने की आत्महत्या
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के मेहूवाला गांव के सरपंच के ब्लैकमेलिंग से तंग आकर कल देर रात जयकरण तथा उसकी पत्नी कविता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-17 16:25 GMT
हिसार। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के मेहूवाला गांव के सरपंच के ब्लैकमेलिंग से तंग आकर कल देर रात जयकरण तथा उसकी पत्नी कविता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
दोनों को गंभीर हालत में आधी रात को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषति कर दिया। मृतक के भाई राजेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने गांव के सरपंच पाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।
राजेंद्र का आरोप है कि सरपंच ने दोनों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सरपंच की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है ।
भट्टू पुलिस थाना के एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान पर सरपंच पाल सिंह के खिलाफ दंपति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।