जमीन के विवाद में दंपती को पीटकर किया घायल
दनकौर क्षेत्र के झालड़ा गांव में जमीन के विवाद को लेकर पड़ोसियों पर दंपती को पीटकर घायल करने का आरोप है;
दनकौर। दनकौर क्षेत्र के झालड़ा गांव में जमीन के विवाद को लेकर पड़ोसियों पर दंपती को पीटकर घायल करने का आरोप है। घायलों का दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है।
दादरी निवासी प्रमोद ने बताया कि उसकी झालड़ा गांव में ससुराल है। जहां पर उनकी जमीन है। जिस पर पड़ोसी कब्जा कर रहे थे। जिसकी जानकारी शनिवार की शाम उनको हुई तो वे मौके पर पहुंचे।
जहां आरोपियों ने पीड़ित और उसकी पत्नी समेत परिवार के अन्य लोगों पर डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित और उसकी पत्नी रचना को गंभीर चोट आई है।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से आरोपी उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुटी हुई है। इस बारे में कोतवाली प्रभारी दनकौर संजय सिंह का कहना है कि इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। जिसके आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।