युगल ने विषाक्त पदार्थ खाया, लड़की की मौत

राजस्थान में सीमांत जैसलमेर जिले के लाठी गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में एक युगल ने उनके प्रेम को सामाजिक मान्यता नहीं मिलने के कारण विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया;

Update: 2020-06-14 11:07 GMT

जैसलमेर । राजस्थान में सीमांत जैसलमेर जिले के लाठी गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में एक युगल ने उनके प्रेम को सामाजिक मान्यता नहीं मिलने के कारण विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे लड़की की मौत हो गई जबकि लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह दोनों के विषाक्त पदार्थ खाने की परिजनों को सूचना मिलने पर दोनों को गम्भीर अवस्था में मोहनगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां लड़की की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई जबकि गंभीर हालत में लड़के को बीकानेर रैफर किया गया है।

लाठी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News