मध्यप्रदेश: भगौरिया पर्व में लगने लगी देशी और विदेशी मेहमानों की भिड़
मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ और आलिराजपुर जिले में भगौरिया पर्व का परवान चढ़ता जा रहा है;
झाबुआ। मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ और आलिराजपुर जिले में भगौरिया पर्व का परवान चढ़ता जा रहा है। यहां भगौरिया हाट बाजार 1 मार्च होली के दिन तक चलेगा।
आदिवासी अंचल में हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाने वाला भगौरिया पर्व की शुरूआत 23 मार्च से शुरू हो गया है। यहां पर लगने वाला हाट बाजार परवान पर चढ गया है। जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर भरने वाले भगौरिया हाट बाजारों में आदिवासीयों की भारी भीड उमड रही है। ढोल, मादल के साथ गैरे निकाली जा रही है। लोग बाग झूले चकरी में झूलने का आंनद ले रहे है। खाने पिने का और नाचने गाने का भी खूब आंनन्द उठा रहे है।
इस वर्ष भगौरिया मेलों का राजनैतिक पार्टीयां खूब फायदा भी उठा रही है। सरकार की ओर से नुक्कड नाटकों और लोक नृत्यों के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी हाट बाजारों में पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है।
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टीयों के द्वारा अपने अपने पक्ष में आदिवासी, पंच, सरपंच और तडवी पटेलों का गैरे निकाली जा रही है। कांग्रेस की गैरों में कांग्रेसी तिरंगे झंडे लगे ढोल मांदल लिये वनवासी नजर आ रहे है। तो दूसरी ओर भाजपा की गैरे पूरी तरह से भगवा नजर आ रही है। आदिवासी पंच संरपंचों को भगवा खादी की झूलडीयां दी जा रही है वहीं केसरीया सांफे बांधे जा रहे है।
झाबुआ में आज केंद्रीय आदिवासी विभाग के जसंवत सिंह भाभर ने भगौरिया में सिरकर की। भगौरिया हाट बाजारों में कई देशी और विदेशी मेहमान पहुंच रहे है। इसके अलावा कई राजनेता भी झाबुआ और आलिराजपुर में पहुंच रहे है। आज झाबुआ के भगौरिया में बडी संख्या में आदिवासी पहुंचे और भगौरिया का आंनद लिया।
झाबुआ और आलिराजपुर जिले के सात स्थानों पर भगौरिया हाट भरा। जैसे जैसे भगौरिया हाट आगे बढता जा रहा है, वैसे वैसे भगौरिया हाट बाजार में उत्साह चरम पर पहुंचता जा रहा है।