बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों के उप चुनाव की मतगणना शुरू

 बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों पर हुये उप चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह आठ बजे शुरू हो गई;

Update: 2019-10-24 09:20 GMT

पटना । बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों पर हुये उप चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह आठ बजे शुरू हो गई।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, समस्तीपुर (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र के साथ ही किशनगंज जिले के किशनगंज, सहरसा जिले के समिरी बख्तियारपुर, सिवान जिले के दरौंदा, भागलपुर जिले के नाथनगर और बांका जिले के बेलहर विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को हुये उप चुनाव के मतों की गिनती आज सुबह आठ बजे जिला मुख्यालयों में बनाये गये मतगणना केंद्रों पर शुरू हो गई। कुछ देर बाद रुझान मिलना आरम्भ हो जायेगा।

मतगणना के लिए बनाये गये केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। मतगणना स्थल की निगरानी के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मतगणना कार्य के लिए तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा प्रत्याशी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता और मतगणना एजेंटो को ही परिसर के भीतर पास के जरिए प्रवेश दिया गया है।

Full View

 

Tags:    

Similar News