वार्षिक समारोह में विधायक को गिनाई समस्या

सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ;

Update: 2018-02-25 14:35 GMT

नोएडा। सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह ने किया। इस मौके पर पंकज सिंह ने बच्चों को खेल प्रतियोगिता व पढ़ाई के क्षेत्र में अव्वल आए छात्र-छात्रा को सम्मानित भी किया।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रधानचार्या डॉ. मंजू शर्मा ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं के सफल भविष्य के गुरु मंत्र दिए साथ ही नोएडा विधायक के सामने महाविद्यालय की समस्या रखी, बताया कि काफी सालों से महाविद्यालय जनसमस्या से जूझ रहा है जिसको लेकर कई बार शासन प्रशासन को अवगत करा चुके है। लेकिन अभी तक किसी भी सरकार के कान पर जु तक नहीं रेंगी है। महाविद्यालय में बच्चे शुद्ध पानी पिने को तरस रहे है यहां पर वाटर आरओ लगा है लेकिन वो भी काफी साल से खराब पड़े है। नोएडा प्राधिकरण के पास के समय नहीं है।

साथ ही इस महाविद्यालय में कहने के लिए सिर्फ पीजी है अगर यहां पर सभी कोर्स को पीजी में शामिल किया जाए तो छात्र-छात्राओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक और शिकायत है जो काफी अरसे अटकी पड़ी है। 

विधायक पंकज सिंह ने कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्य है की पिछली सरकार की वजह से कॉलेज के बच्चों का भविष्य अंधकार में हो गया है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यूपी की योगी सरकार बच्चो के भविष्य को संवारने में लगी है साथ ही पढ़ाई के क्षेत्र में कोई भी कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  क्योकि बच्चे ही आने वाले कल का सुनेहरा भविष्य है।

Tags:    

Similar News