गर्भवती होने पर कई अच्छी चीजों का मैं आनंद नहीं उठा पाती थी: चेरिल

 पॉप गायिका चेरिल का कहना है कि जब वह गर्भवती थीं, तो उन्हें खुद से नफरत होने लगी थी;

Update: 2017-10-21 16:48 GMT

लॉस एंजिलस।  पॉप गायिका चेरिल का कहना है कि जब वह गर्भवती थीं, तो उन्हें खुद से नफरत होने लगी थी। चेरिल के बेटे बियर को छह माह पूरे हो गए हैं। हालांकि, अब वह मातृत्व का पूरा आनंद उठा रही हैं। 

चेरिल ने 'द सन डॉट को डॉट यूके' को बताया, "जब मैं गर्भवती थी, तो ऐसी कई चीजें थीं, जिनका मैं आनंद नहीं उठा सकती थी।"

चेरिल ने कहा, "एक मां होना आपके जीवन को पूरी तरह से बदल देता है, बेहतर तरीके से। लेकिन ये छह माह मेरे जीवन के सबसे अच्छे थे। गर्भवती होने पर मुझे खुद से नफरत होने लगी थी, क्योंकि कई अच्छी चीजों का मैं आनंद नहीं उठा पाती थी।" 

गायिका ने कहा, "मेरा जीवन 14 साल तक नियमित रूप से चल रहा था। इसके बाद मैं गर्भवती हुई, तब मुझे लगा था कि मुझे यह तनाव नहीं चाहिए।"

Tags:    

Similar News