कपास से भरे ट्रक में लगी आग
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे में स्थित व्यवसायिक क्षेत्र में आज कपास से भरे एक ट्रक में आग लग गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-19 06:17 GMT
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे में स्थित व्यवसायिक क्षेत्र में आज कपास से भरे एक ट्रक में आग लग गई। हालाकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।
अग्निशमन दल के अनुसार वरला मार्ग स्थित व्यावसायिक क्षेत्र में विद्युत तार से टकराने के चलते ट्रक में आग लगी। वहां मौजूद फैक्ट्रियों के संसाधनों तथा अग्निशमन दल ने तत्काल आग पर काबू पाकर ज्यादा नुकसान नहीं होने दिया। ट्रक धार जिले के बदनावर से सेंधवा की एक जिनिंग फैक्ट्री में आ रहा था।