होंडूरास टीम में कॉस्टली की वापसी

ओलम्पिया के लिए खेलने वाले दिग्गज स्ट्राइकर कार्लो कॉस्टली ने 18 महीने के बाद होंडूरास की राष्ट्रीय फुटबाल टीम में वापसी की है;

Update: 2017-08-26 16:07 GMT

टेगूसिगाल्पा। ओलम्पिया के लिए खेलने वाले दिग्गज स्ट्राइकर कार्लो कॉस्टली ने 18 महीने के बाद होंडूरास की राष्ट्रीय फुटबाल टीम में वापसी की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कोच जार्ज लुइस पिंटो ने इसकी पुष्टि की है।

35 साल के कॉस्टली ने मार्च 2016 में अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास ले लिया था। इसका कारण कोच के साथ उनका मनमुटाव था लेकिन बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई और इसी का नतीजा है कि अब कॉस्टली टीम में लौट चुके हैं।

कॉनकाकैफ तालिका में होंडूरास अभी पांचवें स्थान पर हैं। उसके खाते में तालिका में पहले स्थान पर चल रहे मेक्सिको से नौ अंक कम हैं। कॉनकाकैफ से शीर्ष तीन टीमों को 2018 में रूस में होने वाले विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा जबकि चौथी टीम को प्लेऑफ का टिकट मिलेगा।

Tags:    

Similar News