निगमकर्मी पिटाई मामला : अभी जेल में रहेंगे भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय

मध्य प्रदेश के इंदौर में जर्जर मकान को तोड़ने गए नगर निगम के अमले की क्रिकेट के बल्ले से पिटाई करने वाले भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय को अभी जेल में ही रहना होगा;

Update: 2019-06-27 23:38 GMT

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में जर्जर मकान को तोड़ने गए नगर निगम के अमले की क्रिकेट के बल्ले से पिटाई करने वाले भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय को अभी जेल में ही रहना होगा। मामले की सुनवाई भोपाल की विशेष अदालत में होगी। आकाश भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र हैं। विजयवर्गीय को बुधवार को नगर निगम अमले के अधिकारियों की पिटाई के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। विजयवर्गीय की ओर से गुरुवार को अपर सत्र न्यायाधीश वी.के. द्विवेदी की अदालत में जमानत याचिका दायर की गई थी, जिसका नगर निगम की ओर से विरोध किया गया। 

आकाश के अधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव ने आईएएनएस को बताया कि न्यायाधीश ने उच्च न्यायालय के निर्देशों का हवाला देते हुए भोपाल की विशेष अदालत में जमानत आवेदन करने का निर्देश दिया है।

राज्य में विधायकों और सांसदों के मामलों की सुनवा

Full View

Tags:    

Similar News