प्रदूषण पर निगम सख्त: 150 चालान काटे
दिल्ली में गंभीर स्थिति में पहुंचे वायु प्रदूषण से निपटने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने कार्य क्षेत्र में 129 स्थानों पर नियमों का उल्लंघन करने पर पांच लाख 65 हजार रुपए के चालान काटे;
नयी दिल्ली। दिल्ली में गंभीर स्थिति में पहुंचे वायु प्रदूषण से निपटने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने कार्य क्षेत्र में 129 स्थानों पर नियमों का उल्लंघन करने पर पांच लाख 65 हजार रुपए के चालान काटे ।
निगम की तरफ से बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार खुले में कूड़ा जलाने के मामले में 70 चालान किए गए। निर्माण कार्य की वजह से उत्पन्न धूल के लिए 33 चालान और रोड से धूल के मामले में 22 चालान काटे गए । खुले में मलबा डालने के लिए चार चालान काटे गए हैं। कुल चालानों की रािश पांच लाख 65 हजार रुपए है ।
अपने कार्य क्षेत्र में प्रदूषण से निपटने के लिए निगम वार्डों में जल छिड़काव भी कर रहा है । निगम ने 15 अक्टूबर से अब तक 6732 स्थानों का निरीक्षण किया और 2639 जगहों पर उल्लंघन पाया । इनमें से 2590 के चालान काट कर उन पर एक करोड़ 39 लाख 67 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है ।
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने भी 21 चालान काटे और एक लाख 90 हजार रुपए का जुर्माना वसूला।