निगम ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुण्यतिथि पर नमन किया
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी प्रतिमा के सामने उनकी पुण्यतिथि पर ससम्मान नमन करने आयोजन रखा
रायपुर। आज नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग ने राजधानी शहर के जीई मार्ग के शारदा चौक के किनारे स्थित देष के प्रथम उद्योग मंत्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, षिक्षाविद्, विचारक, समाज सुधारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी प्रतिमा के सामने उनकी पुण्यतिथि पर ससम्मान नमन करने आयोजन रखा।
नगर निगम संस्कृति विभाग के पुष्पांजलि आयोजन में प्रमुख रूप से प्रदेष भाजपा अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौषिक, नगर निगम रायपुर के सभापति प्रफुल्ल विष्वकर्मा, रायपुर उत्तर विधायक सुन्दरानी, छ.ग. राज्य बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्याम बैस, छ.ग. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष प्रभा दुबे, छ.ग. राज्य ब्रेवरेज कार्पोरेषन के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने, नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष एवं रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेष सिंह ठाकुर, नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष राधेष्याम विभार, रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जोन 4 अध्यक्ष कचरू साहू, पार्षद लता सुनील चौधरी, सनत बैस, पूर्व पार्षद शैलेन्द्री परगनिहा, दिलीप सारथी, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अवतार बागल, सामाजिक कार्यकर्ता अष्वनी विष्वकर्मा, युनुस कुरैषी, नगर निगम के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रकाष शेष, निगम संस्कृति विभाग प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रीतम मिश्रा, उपअभियंता सुषील अहीर सहित बडी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों ने देष के प्रथम उद्योग मंत्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, षिक्षाविद् डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुए श्रद्धासुमन प्रतिमा स्थल पर अर्पित की।
इस अवसर पर प्रदेष भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौषिक ने महान षिक्षाविद् समाज सुधारक भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी भारत गणराज्य के प्रथम उद्योग मंत्री थे।
उनके पिता सर आषुतोष मुखर्जी एवं वे कोलकाता विष्वविद्यालय के कुलपति रहे। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी बचपन से ही कुषाग्र बुद्धि के तेजस्वी बालक थे। उन्होने लंदन जाकर बेरिस्टर की पढाई की । उन्होने जम्मू एवं काष्मीर में 2 प्रधान, 2 विधान, 2 निषान के खिलाफ जनआंदोलन छेड़ने नीतिगत मतभेद के चलते देष के केन्द्रीय मंत्री परिषद से त्यागपत्र दे दिया।
उन्होने जम्मू एवं काष्मीर में परमिट व्यवस्था का विरोध सत्याग्रह करके किया एवं पठान कोट गये और श्रीनगर में उनकी गिरफ्तारी हुई। उनकी काष्मीर के जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई । वास्तव में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने जम्मू एवं काष्मीर को भारत गणराज्य का अविभाज्य अंग बनाने जन आंदोलन छेडा एवं अपना बलिदान दे दिया। डॉ. मुखर्जी के बलिदान के फलस्वरूप जम्मू एवं काष्मीर भारत गणराज्य का अविभाज्य अंग है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौषिक ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर जम्मू एवं काष्मीर राज्य में पुन: शांति स्थापना बहाल करने का प्रण लेने का आव्हान किया व कहा कि जम्मू एवं काष्मीर में पुन: शांति व्यवस्था बहाल किया जाना वास्तव में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के प्रति जन-जन की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन आंदोलन की ही यह देन रही है कि पष्चिम बंगाल राज्य भारत गणराज्य का सदैव निरंतर अविभाज्य अंग रहा है।
इस अवसर पर मंच से रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए देष के प्रथम उद्योग मंत्री महान समाज सुधारक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, षिक्षाविद् डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर ससम्मान नमन करते हुए आदरांजलि अर्पित की। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवं अंत में आभार प्रदर्षन नगर निगम रायपुर के सभापति प्रफुल्ल विष्वकर्मा ने किया।