कोरोनावायरस: गंभीर देंगे आवश्यक उपकरणों के लिए 50 लाख की आर्थिक मदद

कोरोनावायरस पूरी दुनिया मे कहर बरपा रहा है, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने अपने राज्य में लॉकडाउन का एलान किया है;

Update: 2020-03-24 01:31 GMT

नई दिल्ली। कोरोनावायरस पूरी दुनिया मे कहर बरपा रहा है, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने अपने राज्य में लॉकडाउन का एलान किया है। वहीं पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर ने कोरोनावायरस के इलाज के उपकरणों के लिए 50 लाख रुपये देने का वादा किया है।

पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख कर कहा, "मैं दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोनावायरस के इलाज के आवश्यक उपकरणों के लिए सासंद फंड में से 50 लाख रुपये देने का वादा करता हूं।"

गौरतलब है कि इससे पहले गौतम गंभीर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट भी किया था, जिसमे उन्होंने लिखा था, "खुद भी जाएंगे और परिवार को भी ले जाएंगे ! क्वॉरेंटाइन या जेल ! पूरे समाज पर खतरा ना बनें और घर पर रहें ! जंग नौकरी और व्यापार से नहीं, जि़ंदगी से है ! जरूरी सेवाएं देने वाले परेशान ना हों इसका भी ध्यान रखें! लॉकडाउन का पालन करें।"

Full View

Tags:    

Similar News