कोरोनावायरस : आईटीबीपी शिविर से 231 भारतीय, 7 मालदीवी घर भेजे गए

भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छावला स्थित शिवर से कुल 238 लोगों को उनके घर भेज दिया गया है।;

Update: 2020-02-18 14:23 GMT

नई दिल्ली | भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छावला स्थित शिवर से कुल 238 लोगों को उनके घर भेज दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि 231 भारतीयों व सात मालदीवियों को अंतिम परीक्षण के बाद वापस उनके घर भेज दिया गया। जांच में चीन से यहां सुरक्षित लाए गए सभी लोगों में कोरोनावायरस के परिणाम नकारात्मक पाए गए हैं।

सात बच्चों सहित यह सभी लोग 406 के उस समूह में शामिल थे, जिन्हें 1 और 2 फरवरी को कोरोनावायरस का केंद्र बन चुके चीन के वुहान से भारत लाया गया था। स्वदेश आए इन लोगों को पश्चिमी दिल्ली के भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छावला स्थित शिवर में रखा गया था।

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे ने आईएएनएस से कहा, "406 में से 238 लोगों को सोमवार को अंतिम रिपोर्ट आने के बाद वापस उनके घर भेज दिया गया। परीक्षण में कोई भी कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है।"

238 में से सात मालदीव के नागरिक हैं, जो मंगलवार सुबह करीब 4.30 बजे विमान से अपने देश चले गए।

आईटीबीपी के प्रवक्ता के अनुसार, अन्य लोगों को लेकर प्रक्रिया मंगलवार को भी जारी रहेगी।

Full View

Tags:    

Similar News