अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के तीसरे मामले की पुष्टि
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का एक और मामला सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-28 15:52 GMT
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का एक और मामला सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है।
राज्य में इस समय इस संक्रमण का एक संक्रिय मामला है, जबकि दो लोग इससे ठीक हो चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य सचिव पी. पर्तिबन ने यूनीवार्ता को बताया कि चेन्नई से आया एक व्यक्ति बुधवार को कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति क्वारंटीन केंद्र में था, लेकिन पॉजिटिव पाये जाने के बाद इसे कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है।
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोशल मीडिया पर लिखा, "एक और व्यक्ति बुधवार रात कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मरीज को क्वारंटीन केंद्र से कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। "