महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, 18 से 44 साल के लोगों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन

जहां एक ओर लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर देश में कोरोना वैक्सीन लगाने का भी काम लगातार जारी है;

Update: 2021-04-28 16:48 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना से बुरा हाल है। जहां एक ओर लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर देश में कोरोना वैक्सीन लगाने का भी काम लगातार जारी है। इसी बीच आज महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर ऐलान किया है। 

जी हां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई में बुधवार को हुए कैबिनेट बैठक में आज फैसला लिया गया है कि 18 से 44 के बीच के नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी। 

जी हां महाराष्ट्र में 18 से 44 बीच के नागरिकों को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इस वैक्सीनेशन के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि 18 से 44 आयु के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए 12 करोड़ वैक्सीन की जरुरत है। इस ऐलान के साथ ही आज  महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि 1 मई से 18 साल से ऊपर से लोगों को वैक्सीन दी जाएगी या नहीं, अभी इस पर कोई फाइनल फैसला नहीं हुआ है। 

जी हां राजेश टोपे ने कहा कि 1 मई को वैक्सीन जरूरत के अनुसार उपलब्ध होना जरूरी है, तभी 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन देना संभव होगा। उन्होंने कहा कि जब तक पर्याप्त वैक्सीन की डोज नहीं मिल जाती है तब तक वैक्सीनेशन नहीं होगा। इसके साथ राजेश टोपे ने साफ कहा है कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन बढ़ सकता है। जी हां उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 15 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ सकता है। 
 

Tags:    

Similar News