जवान में कोरोना का संक्रमण, सेना भवन की एक मंजिल सील

सेना के एक जवान में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने के बाद सेना के यहां स्थित मुख्यालय सेना भवन की एक मंजिल को आज सील कर दिया गया।;

Update: 2020-05-15 14:56 GMT

नयी दिल्ली। सेना के एक जवान में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने के बाद सेना के यहां स्थित मुख्यालय सेना भवन की एक मंजिल को आज सील कर दिया गया।

सेना के अनुसार आज सेना भवन में कार्यरत एक जवान के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद भवन की एक मंजिल को सील कर दिया गया है। प्रभावित क्षेत्र को प्रोटोकोल के अनुसार संक्रमणमुक्त किया जा रहा है।

इसके अलावा संक्रमित जवान से मिलने वाले जवानों और अधिकारियों का पता लगाया जा रहा है। इनका पता लगाने के बाद क्वारंटीन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

इससे एक दिन पहले ही रेल भवन में भी एक कर्मचारी में कोरोना संक्रमण पाये जाने के बाद रेल भवन को सील किया गया था। नीति आयोग में भी एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद पूरी इमारत को बंद कर संक्रमणमुक्त किया गया था।
 

Full View

Tags:    

Similar News