कोरोना सर्वे अभियान : 7 दिन में मिले 125 पॉजिटिव
कोरोना सामुदायिक सघन सर्वे अभियान के परिणाम दिखने लगे हैं;
महासमुंद। कोरोना सामुदायिक सघन सर्वे अभियान के परिणाम दिखने लगे हैं। जिले में रविवार 11 अक्टूबर तक लक्षण सहित उच्च् जोखिम वाले कुल 125 मरीज मिले हैं, जिन्हें खुद के पॉजिटिव होने का अंदेशा ही नहीं था। अनजाने में वे अन्य लोगों तक भी संक्रमण पहुंचा सकते थे।
राज्य शासन के निर्देश पर जिले में पांच अक्टूबर से कोरोना सामुदायिक सघन सर्वे अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पहले 12 अक्टूबर तक सर्वे किया गया। सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के परदल ने बताया कि शासन के निर्देश पर अब कोरोना सामुदायिक सघन सर्वे अभियान की अवधि बढ़ा दी गई हैए जिससे अब यह आगामी 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा। सोमवार को इस अभियान का आठवां दिन रहा। इस सर्वे के माध्यम से कई संक्रमित प्रकरणों का पता चला है, जो खुद को संदिग्ध भी नहीं मान रहे थे। आम लोगों की तरह घर से बाहर बाजार, ऑफिस व सार्वजनिक जगहों पर आवागमन कर रहे थे। इनके जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण फैलाव का खतरा बना हुआ था।
ऐसे लक्षण सहित और उच्च जोखिम वाले 3,528 संदिग्ध मरीजों का पता लगाकर उनकी जांच की गई, जिसमें 117 रैपिड एन्टीजन टेस्ट यानी त्वरित जांच और आरटीपीसीआर टेस्ट के 08 मिला कर कुल 125 मरीजों को कोविड.19 का धनात्मक पाया गया। कोविड.19 की नियमावली के तहत उनके वर्तमान स्वास्थ्य के आधार पर उपचार की व्यवस्था की गई है। कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल के जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिरूद्ध कसार ने बताया कि रविवार 11 अक्टूबर तक सर्वे दल 2,21,929 घरों तक पहुंच चुका है।
लेकिन, आने वाले दिनों में भी सर्वे के माध्यम से कई संक्रमितों का पता चलने की संभावना को देखते हुए शासन स्तर से कोरोना सघन सर्वे अभियान को आगामी तीन दिवस तक और संचालित किए जाने के निर्देश मिले हैं। इससे कोरोना वायरस यानी कोविड.19 के प्रसार रोकने में मदद मिलेगी। इस ओर जिला स्वास्थ्य ने आमजन से पुन: अपील की है कि जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण हैं वे नि:संकोच अपनी कोविड.19 जांच अवश्य कराएं।
ताकिए कोविड.19 की चेन को तोड़ा जा सके और अन्य लोगों में संक्रमण न फैले। विदित हो कि जिला स्वास्थ्य द्वारा निशुल्क जांच के लिए क्षेत्रवासियों के नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में रैपिड एन्टीजन टेस्ट मतलब कोविड.19 के त्वरित परीक्षण की व्यवस्था की गई है। धनात्मक प्रकरणों को आइसोलेट कर उपचार करने के लिए प्रकरण अनुसार कोविड केयर सेन्टर्स, डेडिकेटेड कोविड अस्पताल एवं होम आइसोलशन की सेवा.सुविधाएं प्रदाय की जा रही हैं। चिकित्सकीय परामर्श में दवा सेवन एवं उचित देख.भाल से इसका उपचार संभव है।