बंगाल में कोरोना रिकवरी दर 97 फीसदी के करीब
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 565 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार को 5.65 लाख के पार पहुंच चुकी है;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 565 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार को 5.65 लाख के पार पहुंच चुकी है लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.96 फीसदी पहुंच गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,65,272 हो गयी है। इस दौरान 621 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,48,136 हो गयी है। राज्य में इसी अवधि में 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,053 पहुंच गया है।
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सक्रिय मामलों में 68 की और कमी होने से इन मामलों की संख्या घटकर 7,083 रह गयी है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में बंगाल पूरे देश में आठवें स्थान पर है जबकि कोरोना मृतकों के मामले में बंगाल अब पूरे देश में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।