उत्तर प्रदेश के औरैया में कृषि राज्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में औरैया जिले की दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं प्रदेश सरकार में कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं;

Update: 2021-04-19 14:18 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले की दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं प्रदेश सरकार में कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं।

जांच कराने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।

कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने आज ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुरूआती लक्षण देखने के बाद जांच कराने पर उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हूं और अपने आपको होम आइसोलेट कर लिया है।

उन्होंने अपने संपर्क में आये लोगों से अपील की है कि वह अपने आपको आइसोलेट कर कोविड की जांच अवश्य करा लें। राज्यमंत्री के साथ उनके पीआरओ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है।

Tags:    

Similar News