कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में इजाफा हुआ
देश में इस समय कोरोना के 1,54,329 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस समय कोराना के मरीजों की ठीक होने की रिकवरी दर 49.95 प्रतिशत हो गई
By : एजेंसी
Update: 2020-06-13 18:36 GMT
नयी दिल्ली । देश में इस समय कोरोना के 1,54,329 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस समय कोराना के मरीजों की ठीक होने की रिकवरी दर 49.95 प्रतिशत हो गई है और इस 1,45,779 कोरोना के मरीज चिकित्सकों की निगरीनी में है। देश में पिछले 24 घंटों में 7,135 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) भी कोरोना मरीजों की जांच में लगातार अपनी क्षमता में इजाफा कर रहा है और इस समय देश में 642 सरकारी और 243 निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाएं कोरोना मरीजों की जांच में लगी हुई हैं। पिछले 24 घ्ंटों में 1,43,737 नमूनों की जांच की गई है और देश में अब तक कुल 55,07,182 कोरोना परीक्षण किए जा चुके हैं।