मप्र में कोरोना मरीज साढ़े 11 हजार के करीब, अब तक 486 मौते
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़त बनाए हुए है। संक्रमित मरीजों की संख्या अब तो साढ़े 11 हजार के करीब पहुंच गई है
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़त बनाए हुए है। संक्रमित मरीजों की संख्या अब तो साढ़े 11 हजार के करीब पहुंच गई है और मौतों का आंकड़ा बढ़कर 486 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के सोमवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 182 नए मरीज सामने आए, जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 11426 हो गई। मिनी मुंबई यानी इंदौर में बीते 24 घंटों में 57 नए मरीज सामने आए हैं और कुल मरीजों की संख्या 4191 हो गई है। राजधानी भोपाल में 50 नए मामले सामने आने से मरीजों की संख्या 2382 हो गई है, जबकि महाकाल की नगरी उज्जैन में 826 मरीज हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में चार मरीजों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 486 हो गई है। अब तक इंदौर में कुल 185 मरीजों की मौत हुई है, भोपाल में 73 और उज्जैन में 67 और बुरहानपुर में 23 लोग दम तोड़ चुके हैं।