नोएडा में कोरोना मरीजों का आकंड़ा 1000 पार, पुलिस कमिश्नर कर्मियों से मिले

गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार चला गया है। सोमवार को 76 नए मामले सामने आए;

Update: 2020-06-16 02:04 GMT

गौतमबुद्धनगर। गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार चला गया है। सोमवार को 76 नए मामले सामने आए। वहीं, जिले के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अस्पताल में जाकर संक्रमित पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि सोमवार को 70 वर्षीय बुजुर्ग सहित 3 लोगों की मौत हुई है। बुजुर्ग सेक्टर-76 के निवासी थे। उनकी सोमवार की सुबह मौत हो गई। वहीं नोएडा के निठारी गांव में रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और नोएडा के सेक्टर-57 में रहने वाले 29 वर्षीय युवक की मौत हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग पता लगा रहा है कि इन सभी की मौत कोरोना से हुई है या नहीं। रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग इसकी पुष्टि करेगा।

दूसरी ओर, गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बिसरख स्थित यथार्थ हॉस्पिटल जाकर कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उनका हौसला अफजाई भी की। कमिश्नर ने मरीज पुलिसकर्मियों से उनके इलाज और खानपान के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों से भी पुलिसकर्मियों का उच्चतम इलाज और ख्याल रखने का आग्रह किया। संक्रमित पुलिसकर्मियों से उन्होंने नियमित रूप से योग व प्राणायाम करने को कहा। एक पुलिसकर्मी ने जोश के साथ कहा, "सर, कोरोना हमारे हौसले को नहीं तोड़ सकता। हम जल्द ठीक होकर ड्यूटी में डट जाएंगे।"

जिले के 12 जगहों पर हेल्थ कैम्प लगाए गए हैं। ये जगह हैं ममूरा, निठारी, सर्राफबाद, हरौला, सेक्टर 8, सेक्टर 9, और सेक्टर 10 हैं। इन सभी जगहों पर 723 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से 15 लोगों में बुखार के लक्षण दिखाई दिए और उन्हें अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।

जिले में अब कुल 1011 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं, जिनमेंसे 489 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 510 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News