कोरोना ने छह माह की मासूम की ली जान

पंजाब में फगवाडा की एक छह माह की बच्ची की आज कोरोना संक्रमण से पीजीआई में मौत हो गयी ।;

Update: 2020-04-23 16:11 GMT

चंडीगढ़। पंजाब में फगवाडा की एक छह माह की बच्ची की आज कोरोना संक्रमण से पीजीआई में मौत हो गयी ।

बच्ची को कुछ दिन पहले ही पी जी आई में दाखिल कराया गया था । बच्ची के दिल में छेद होने के कारण उसकी हाल में ओपन हर्ट सर्जरी हुई । उसका एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में इलाज चल रहा था । पिछले दो दिनों से उसे संक्रमण की शिकायत हो रही थी । उसका कोरोना टैस्ट कराया गया तो जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी जिससे हडकंप मच गया ।

बच्ची के संपर्क में आये 18 डाक्टरों सहित पचास -पचपन के स्टाफ को क्वारंटीन कर दिया । इससे आसपास के ब्लाक में भी दहशत फैल गयी है । बच्ची का इलाज करने वाली डाक्टरों की टीम के नमूने लिये गये हैं ।
 

Full View

Tags:    

Similar News