पटना के आईजीआईएमएस में कोरोना संक्रमितों का होगा मुफ्त इलाज : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखकर पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में संक्रमितों का मुफ्त इलाज की आज घोषणा की;

Update: 2021-04-24 00:30 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखकर पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में संक्रमितों का मुफ्त इलाज की आज घोषणा की।

श्री कुमार ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि आईजीआईएमएस में कोविड-19 के सभी संक्रमितों का इलाज मुफ्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी।

मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बिहार के सभी जिलों के अस्पतालों में उपलब्ध वेन्टीलेटर को शीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य सरकारी प्रयास अथवा निजी क्षेत्र की संयुक्त भागीदारी से सुनिश्चित किया जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि श्री कुमार ने बुधवार को ट्वीट किया कि 18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहारवासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News