देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 73 लाख के पार
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 73 लाख के आंकड़े को पार हो गया है हालांकि इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है;
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 73 लाख के आंकड़े को पार हो गया है हालांकि इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है जिससे सक्रिय मामले लगातार घटते हुए 8.12 लाख हो गए हैं।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 64,591 नये मामलों के साथ कुल आंकड़ा 73,01,804 हो गया जबकि मृतकों की संख्या 651 बढ़कर 1,11,272 हो गयी। देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है तथा 78,045 और मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 63,76,919 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि के कारण सक्रिय मामले घटकर 8,12,548 पर आ गये हैं।
महाराष्ट्र 1,96,244 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,13,987 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 93,840 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 10,552 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,54,389 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 19,517 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 13,16,769 हो गयी है तथा 158 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 40,859 हो गयी है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 78,70,653 है और इस हिसाब से भारत अब केवल 5.68 लाख ही पीछे हैं।
देश में हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच में तेजी एवं समुचित उपचार से इस बीमारी से मुक्त होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और पिछले 10 दिनों में प्रतिदिन 75-80 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि इसकी तुलना में नये मामलों में कमी आयी है।