इथोपिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85,000 के पार

इथोपिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 841 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85,136 हो गई है

Update: 2020-10-13 04:38 GMT

अदीस अबाबा। इथोपिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 841 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85,136 हो गई है। इथोपिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 5597 नए मामलों की जांच हुई है जिससे कुल परीक्षण की संख्या बढ़कर 1,356,630 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से 14 मौतें सामने आने के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1301 हो गई है। कोविड-19 से संक्रमित 38,904 मरीज अब रोगमुक्त हो चुके हैं जिनमें पिछले 24 घंटों में स्वस्थ्य हुए 588 मरीज शामिल हैं। इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा देश में कोविड महामारी का सबसे प्रमुख केंद्र बन चुका है जहां से कुल संक्रमित मामलों के 50 प्रतिशत से अधिक मामले सामने आए हैं। इथोपिया में कोविड-19 का पहला मामला 13 मार्च को आया था।

Full View

Tags:    

Similar News