महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,200 के पार

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 124 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 3,200 के पार हो गई जो देश भर में सर्वाधिक है;

Update: 2020-04-18 03:27 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 124 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 3,200 के पार हो गई जो देश भर में सर्वाधिक है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार तक महाराष्ट्र में कोरोना के 3,236 मामले दर्ज किये गये और इससे 194 मौतें हुई हैं और अब तक 300 लोगों का अस्पताल में उपचार के बाद ठीक होने पर छुट्टी दे दी गयी है।

पूरे महाराष्ट्र में आज 34 पॉजिटिव मामले आये। राज्य में मुंबई सबसे अधिक प्रभावित है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का पहला मामला नौ मार्च को सामने आया था, जब पुणे का एक दंपती संक्रमित पाया गया था।

इस बीच, पुलिस ने मंगलवार को बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासियों की भीड़ एकत्रित होने के संबंध में एक पत्रकार सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Full View

Tags:    

Similar News