कोरोना संक्रमित महिला ने अस्पताल में की खुदकुशी

कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 60 एक महिला आज तड़के यहां के के.सी. सामान्य अस्पताल के शौचालय में मृत पायी गयी।;

Update: 2020-06-26 15:18 GMT

बेंगलुरु ।  कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 60 वर्ष की एक महिला आज तड़के यहां के के.सी. सामान्य अस्पताल के शौचालय में मृत पायी गयी।

महिला वहां तैनात प्रहरी से शौचालय जाने की बात कह गयी थी, लेकिन जब वह कुछ समय बाद नहीं लौटी, तो कर्मचारियों को शंका हुई कि कुछ गलत है। इसके बाद वे शौचालय गये और जहां महिला मृत हालत में मिली।

पुलिस उपायुक्त एन. शशि कुमार ने बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार महिला 18 जून से अस्पताल में भर्ती थी और उसकी स्थिति बहुत खराब नहीं थी। वह अपने पुत्र, बहू और पोते के कोरोना से संक्रमित होने के कारण परेशान थी। ये भी इसी अस्पताल में भर्ती हैं।

पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ उत्तर बेंगलुरु के राजगोपाल नगर में रहती थी और मूल रूप से तुमकुरु जिले के कुनिगल की निवासी थी। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News