राजस्थान में कोरोना संक्रमित संख्या 10337 पहुंची, 13 की मौत

राजस्थान में 253 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 10337 हो गयी वहीं 13 और लोगों की मौत के साथ ही मृतको की संख्या 231 पहुंच गयी है;

Update: 2020-06-07 03:03 GMT

जयपुर। राजस्थान में 253 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 10337 हो गयी वहीं 13 और लोगों की मौत के साथ ही मृतको की संख्या 231 पहुंच गयी है।

चिकित्सा विभाग द्वारा आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक भरतपुर में 63, जोधपुर में 56, राजधानी जयपुर में 36, पाली मे 14, सवाई माधोपुर में 15, चुरू में 10, सीकर में 13, सिरोही मे चार, करौली में नौ, नागौर में चार, भीलवाडा चित्तौडगढ, कोटा, में तीन-तीन, दौसा में दो, अजमेर, बारां, बीकानेर, धौलपुर, डूंगरपुर, झुंझुनू राजसमंद में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये है।

विभाग के अनुसार राज्य में शनिवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। इस जानलेवा विषाणुु से अब तक राज्य में 231 लोगों की मौत हो गयी है।

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 363, अलवर में 82, बांसवाडा में 85, बारां मे 58, बाडमेर में 106, भरतपुर में 609, भीलवाडा में 166, बीकानेर में 110, बूंदी में चार, चित्तौडगढ में 191, चुरू में 152, दौसा 64, धौलपुर मे 66, डूंगरपुर में 374, श्रीगंगानगर में सात, हनुमानगढ में 30, जयपुर में 2188, जैसलमेर में 74, जालोर में 168, झालावाड 326,, झुंझुनू में 158, जोधपुर में 1762, करौली में 29, कोटा में 506, नागौर में 494, पाली मे 587, प्रतापगढ में 14 राजसमंद 161, सवाई माधोपुर में 39, सीकर में 273, सिरोही 195, टोंक में 169, उदयपुर में 586 संक्रमित मरीज सामने आये है।

विभाग के अनुसार अब तक चार लाख 94 हजार 480 सैंपल लिये गये जिसमें से 10337, पाॅजिटिव चार लाख 78 हजार 366 नेगेटिव तथा 5777 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में एक्टिव की 2605 संख्या है।
 

Full View

Tags:    

Similar News