महाराष्ट्र के नासिक में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 120182 हुई
महाराष्ट्र में नासिक जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 120182 तक पहुंच गयी जिसमें से 96़ 65 प्रतिशत की दर से 116151 मरीज ठीक हो चुके हैं
By : एजेंसी
Update: 2021-02-23 16:46 GMT
नासिक। महाराष्ट्र में नासिक जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 120182 तक पहुंच गयी जिसमें से 96़ 65 प्रतिशत की दर से 116151 मरीज ठीक हो चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार वर्तमान में जिले के अलग-अलग अस्पतालों में 1941 मरीज इलाज करा रहे हैं और अब तक 2090 मरीजों की मौत हुयी है।
अब तक जिले में रोगियों के ठीक होने की दर 96.65 प्रतिशत है, जिसमें ग्रामीण नासिक में 96.34 प्रतिशत, नासिक शहर में 97.08 प्रतिशत, मालेगांव में 92.39 प्रतिशत और बाहरी जिलों में 94.54 प्रतिशत शामिल हैं। अब तक जिले में कुल 2,090 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें नासिक ग्रामीण 824 नासिक नगर निगम क्षेत्र से 1035, मालेगांव नगर निगम क्षेत्र से 176 और जिले के बाहर से 55 लोग शामिल हैं।