फर्रूखाबाद में मिला कोरोना संक्रमित ,कुल 36

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में कोरोना संक्रमित प्रवासी की पहचान के बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी।;

Update: 2020-06-02 14:08 GMT

फर्रूखाबाद । उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में कोरोना संक्रमित प्रवासी की पहचान के बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी।

अधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सकवाई का निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति पिछले दिनों गाजियाबाद से किसी वाहन द्वारा फर्रूखाबाद आया। यहां के डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल में 29 मई को कोरोना सैम्पल जांच के लिये भेजा गया। सोमवार देर रात्रि जांच रिपोर्ट पॉजटिव आयी।

इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी। इनमें से 19 लोग डिस्चार्ज होकर अपने-अपने घरों के गए। 17 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित को उपचार के लिये जिले के कोविड-19 एल-1 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौन को भेजा।
 

Full View

Tags:    

Similar News