कोरोना:इमरान खान ने की राष्ट्रीय एकता दिखाने की अपील

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए लाेगों से जिम्मेदारी के साथ राष्ट्रीय एकता दिखाने की अपील की;

Update: 2020-03-18 18:28 GMT

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए लाेगों से जिम्मेदारी के साथ राष्ट्रीय एकता दिखाने की अपील की है।
 खान ने मंगलवार देर शाम टेलीविजन पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, “ हमें स्वयं को एक जिम्मेदार राष्ट्र साबित करने के लिए खुद को और दूसरों काे बचाने की जरूरत है।”
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि घबराएं नहीं। सरकार इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए मेडिकल सुविधाओं और दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में हर संभव कदम उठा रही है। पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के कुल 247 मामले सामने आ चुके हैं।

पाकिस्तान में काेरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों के अलावा, सिनेमा हॉल, मैरिज हॉल, सांस्कृतिक केन्द्र और खेल जगत से जुड़ी सभी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गयी है। पाकिस्तान ने ईरान और अफगानिस्तान से सटी अपनी सीमा को भी सील कर दिया है।

 खान ने कहा कि अब तक नौ लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। देश के अलग-अलग हिस्सों में क्वारन्टीन केन्द्र बनाए जा रहे हैं और संदिग्ध लोगों को वहां रखा जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना की चपेट में दुनिया के 150 से अधिक देश आ चुके हैं और इसके कारण करीब आठ हजार लोगों की मौत हो चुकी है और करीब दो लाख लोगों के इस जानलेवा वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है।

Full View

 

Tags:    

Similar News