झांसी में नहीं थम रहा कोरोना कहर, कुल संख्या पहुंची 865 पर

उत्तर प्रदेश के झांसी में कोविड-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है;

Update: 2020-07-16 01:36 GMT

झांसी।  उत्तर प्रदेश के झांसी में कोविड-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है । बुधवार को 135 नये मामले सामने आये जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड 865 पहुंच गया है।

जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बुधवार को बताया कि आज कराये गये 625 संदिग्ध नमूनों की जांच में से 135 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी और इसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 865 हो गयी। इनमें से 41 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 253 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 571 है।

अनलॉक होने के बाद से जिले में संक्रमण बढा लेकिन अब हर गुजरते दिन के साथ हालात और खराब होते जा रहे हैं। संक्रमण बहुत तेजी से जिले में पैर पसार रहा है । इस बीच प्रशासन सभी तरह की व्यवस्थाएं करने के दावे कर रहा है और लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल कर बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की अपील कर रहा है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग बढ़ते संक्रमण के लिए लोगों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर यहां विशेष रूप से कोविड-19 के मरीजों और संक्रमितों को क्वारंटीन करने के लिए बनाये गये केंद्रों से लोग तमाम तरह की अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायतें कर रहे हैं।बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर व्यापरियों के संगठनों ने अपने स्तर से बाजारों को बंद रखने जैसी कवायद भी प्रशासन की ओर से बंदी का ऐलान किये जाने से पहले ही कर दी थी लेकिन इनके बावजूद भी संक्रमण पर प्रभावी रोक लग पाना मुश्किल हो रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News