कोरोना : अफवाह फैलाने के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

स्थानीय कवि नगर थाना पुलिस ने कोरोना महामारी से संबंधित अफवाह फैलाने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है;

Update: 2020-03-20 02:23 GMT

गाजियाबाद। स्थानीय कवि नगर थाना पुलिस ने कोरोना महामारी से संबंधित अफवाह फैलाने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने भी की है।

गुरुवार को आईएएनएस से बात करते हुए एसएसपी ने कहा, "सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हो रहा था। संदेश में जिला प्रशासन के नाम पर कोरोना को लेकर अफवाह फैलाई जा रही थी। सोशल प्लेटफार्म्स पर फैलाई जा रही अफवाहों में कहा जा रहा था कि 19 मार्च 2020 से आगे 7-8 दिन आप अपने अपने परिवार को कोरोना से बचा ले जाएं तो आधी से ज्यादा जंग हमने जीत ली।"

एसएसपी ने आगे बताया, "इस मैसेज की जब पड़ताल की गई तो मालूम चला कि गाजियाबाद जिला प्रशासन की ओर से इस तरह को कोई संदेश ब-जरिये सोशल मीडिया जारी ही नहीं किया गया है। लिहाजा, कवि नगर थाने में इस बाबत अफवाह फैलाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आखिर इस मैसेज को वायरल क्यों, कहां से, किसने और कब किया था?"

गाजियाबाद जिला पुलिस कप्तान ने मीडिया के जरिये आग्रह किया है कि लोग इस तरह की भ्रामक चर्चाओं, अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर सोशल मीडिया पर इस तरह के संदिग्ध मैसेज वायरल होते देखें तो तुरंत पुलिस से भी संपर्क करें, ताकि आरोपियों की तलाश करके उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Full View

Tags:    

Similar News