उत्तर प्रदेश के 10 जिले हुए कोरोना मुक्त : अपर मुख्य सचिव गृह

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के दस जनपद पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके हैं;

Update: 2020-04-22 22:09 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के दस जनपद पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

लोकभवन में कोरोना वायरस के संबंध में यहां बुधवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया, "इसमें पीलीभीत, लखीमपुरखीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महाराजगंज, शाहजहांपुर, बाराबंकी, हरदोई और कौशांबी जनपद शामिल हैं। इन जिलों में अब एक भी एक्टिव कोरोना केस नहीं है।"

उन्होंने कहा, "22 जिले पहले से ही कोरोना मुक्त हैं। अभी कुल 32 जनपद कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हैं।"

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण से मुक्त जनपदों में भी पूरी सतर्कता एवं सभी सावधानियां बरती जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में सुरक्षा चक्र टूटने न पाए।

अपर मुख्य सचिव (गृह) ने कहा, "कोविड केयर फंड के लिए पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह और प्रमुख सचिव मनोज कुमार ने 53 करोड़ 20 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा। इस धनराशि का प्रयोग प्रदेश में कोविड केयर के लिए बने लेयर 1, 2 और 3 के अस्पतालों में संसाधनों को टेस्टिंग लैब को बढ़ाने के साथ ही पीपीई किट, मास्क और वेंटिलेटर की खरीद में किया जाएगा।"

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर खेती से जुड़े सभी संसाधनों को लॉकडाउन से बाहर रखा गया है। कटाई में शामिल सभी प्रकार के संसाधनों को लकडाउन से छूट के आदेश जारी किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 77 प्रतिशत गेहूं की कटाई हो गई है। इसी प्रकार गन्ने की कटाई भी लगभग पूरी हो गई है। पूरे प्रदेश में 30 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद कर प्रदेश सरकार ने नई उपलब्धि हासिल की है।

इसमें बड़ी बात यह है कि 62 प्रतिशत गेहूं की खरीद मंडी के बाहर यानि डोर स्टेप के माध्यम से हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News