कोरोना : पंजाब में चार की मौत, 82 नए मामले

पंजाब में कोरोना वायरस से पीड़ित चार लोगों की आज मौत हो गई और कोरोना संक्रमण के 82 नये मामले सामने आए

Update: 2020-06-12 02:24 GMT

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस से पीड़ित चार लोगों की आज मौत हो गई और कोरोना संक्रमण के 82 नये मामले सामने आए।

पंजाब सरकार के यहां जारी बुलेटिन के अनुसार अमृतसर में दो, जालंधर में एक ओर संगरूर में एक मरीज की मौत हुई है। सामने आये 82 मामलों में पठानकोट से 19, लुधियाना से 18, अमृतसर से 14, संगरूर से 10, पटियाला से छह, मोहाली व जालंधर से चार-चार, शहीद भगत सिंह नगर और मोगा से दो-दो तथा बठिंडा, गुरदासपुर व मुक्तसर से एक-एक मामला शामिल है।

बुलेटिन के अनुसार 27 मरीज आज ठीक हुए हैं जिनमें जालंधर से नौ, पठानकोट से छह, फरीदकोट से पांच, मुक्तसर से चार, मोगा से दो और होशियारपुर से एक मरीज शामिल हैं।

महामारी फैलने से लेकर अब तक कुल 2887 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 59 की मौत हो चुकी है, 2259 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस समय 569 सक्रिय मामले हैं अर्थात 569 मरीज उपचाररत हैं।

Full View

Tags:    

Similar News